Fit Tips Hindi

मुँह के छाले दूर करने के उपाय:Remedies To Get Rid Of Mouth Ulcers

मुँह के छाले दूर करने के उपायRemedies To Get Rid Of Mouth Ulcers

दोस्तों आज मैं आपको मुँह के छाले दूर करने के उपाय इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हु मुझे आशा हैं आपकी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी इस आर्टिकल को पढ़ कर , मुँह के छाले जिन्हें मुखपाक या अल्सर भी कहते है, मुँह के अंदर छोटे, दर्दनाक घाव होते हैं।

ये अक्सर जीभ, होंठों के अंदर, गालों के अंदर या गले के आसपास दिखाई देते हैं। मुँह के छाले आमतौर पर हानिरहित होते हैं और कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक ठीक हो जाते हैं। हालांकि, ये बहुत दर्दनाक हो सकते हैं और खाने-पीने या बात करने में कठिनाई उत्पन्न कर सकते हैं। यहां मुँह के छाले दूर करने के कुछ घरेलू उपाय और उपचार दिए जा रहे हैं इससे आपके छाले हो जायेंगे छू मंतर।

मुँह के छाले के प्रकार

बहुत से दोस्तों को मुँह के छाले होने वाली प्रॉब्लम तो होती हैं लेकिन इसके भी कुछ प्रकार होते हैं जो एक आम आदमी को पता नहीं होते हैं लेकिन मैं बता दू की मुँह के छालों के तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं :

  1. माइनर अल्सर: यह छोटे आकार के होते हैं और आमतौर पर एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। जल्दी ठीक हो जाते हैं
  2. मेजर अल्सर: यह बड़े और गहरे होते हैं और इन्हें ठीक होने में अधिक समय लगता है।
  3. हर्पेटिफोर्म अल्सर: यह छोटे-छोटे समूहों में होते हैं और एक साथ मिलकर बड़े घाव का रूप ले सकते हैं।

मुँह के छाले के कारण (Causes of Mouth Ulcers)

अधिकतर देखा गया हैं की मुँह के छाले हमारा पेट साफ नहीं होने के कारण होता हैं लेकिन कुछ और भी कई कारण हो सकते हैं,जो इस प्रकार हैं:

मुँह के छाले को दूर करने के कारगर घरेलू उपाय (Effective home remedies to get rid of mouth ulcers)

प्रिय दोस्तों यह ऐसे रामबाण उपाय है को आपको बिना नुकसान के फायदा देने वाले हैं और इसका रिजल्ट भी बहुत ही जल्दी आपको नजर आएगा तो चलिए देर किस बात की –

नमक के पानी से कुल्ला करें

पहला उपाय नमक के पानी का उपयोग करना मुँह के छालों के लिए एककारगर और पुराना और इफेक्टिव इलाज है।दोस्तों नमक में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो संक्रमण को कम करने और छाले को सुखाने में मदद करते हैं। जिससे हमे राहत मिलती हैं।

बेकिंग सोडा का उपयोग

दूसरा उपाय दोस्तों बेकिंग सोडा भी एक प्रभावी घरेलू उपचार है जो मुँह के छालों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है।

हल्दी का पेस्ट

तीसरा उपाय हर किसी को पता तो हैं की हल्दी दर्द को ठीक करने में अपना बहुत बड़ा रोल प्ले करती हैं लेकिन आपको पता नहीं होगा की हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुँह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं।

नारियल का तेल

चौथा उपाय नारियल का तेल मुँह के छालों के लिए एक प्राकृतिक उपचार है, जो एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।इसमें ऐसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं तो छाले के अंदर जा कर वहां के बैक्टीरिया से लड़ता हैं और उसे क्लीन करता हैं।

तुलसी के पत्ते

पांचवा उपाय जो आसानी से हर घर में किया जा सकता हैं और यह आसानी से मिल भी जाता हैं मैं बात कर रहा हु चमत्कारी तुलसी के पत्तों में औषधीय गुण की जो मुँह के छालों को ठीक करने में पूरी ताकत लगा देती हैं और बहुत ज्यादा मदद करती हैं।

वैसे मैंने बहुत कारगर उपाय बताएं हैं अगर आप इन उपायों को फॉलो करते हैं तो आपको इसका रिजल्ट जरूर देखने को मिलेगा। मुँह के छाले अक्सर दर्दनाक होते हैं और असुविधा पैदा करते हैं। लेकिन ये आमतौर पर हानिरहित होते हैं और समय के साथ ठीक हो जाते हैं। यदि मुँह के छालों की समस्या ज्यादा समय तक बनी रहती है या गंभीर हो जाती है, तो चिकित्सा सलाह अवश्य लें।

Must Read

हाई बीपी के लक्षण हिंदी में: high bp symptoms in hindi

Exit mobile version