दोस्तों आज की दुनिया मे हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है l हर कोई चाहता है कि वो सुन्दर दिखे ये सुन्दर दिखने की इंसान की लालसा उसे इस हद तक ले जाती है कि वो कृत्रिम तरीके से बनी सौंदर्य की चीजों का इस्तेमाल करने लगता है l और अपने चेहरे को पूरी तरह से खराब कर लेता है l Dark Spots को कैसे ठीक करना हैं आज हम जानने वाले हैं।
जी हाँ दोस्तों ये सच है हम सोचते है कि अनेक प्रकार की दवाइयों से हम अपनी खूबसूरती मे चार चांद लगा लेने पर ऐसा नहीं है ये चीजे हमारे चेहरे को खराब कर देती है और हमारा खूबसूरत बनने का सपना एक सपना बन कर ही रह जाता है l
ऐसे कई प्रकार की समस्याएं है जो चेहरे से जुड़ी हुई है पर आज हम बात करने वाले है कि अखिर dark spots होते क्या है l
दोस्तों dark spots चेहरे पर होने वाले काले धब्बे है l जो चेहरे पर अक्सर दिखाई पड़ते है दोस्तों हमारे बॉडी मे मेलेनिन पाया जाता है जो हमारे बॉडी के रंग का निर्धारण करता है l अगर इसकी अधिकता हमारे शरीर में बढ़ जाए तो हमारे बॉडी में काले धब्बे दिखाई देते हैं इसे ही dark spots कहते है l
आगे हम ये समझने की कोशिश करते है कि अखिर ये होते किस चीज़ की वजह से है किन गलतिया की वजह से हमे ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
अखिर क्यों होते है हमे dark spots
दोस्तों dark spots हमे कई कारणों से होते है आज हम कुछ विशेष कारणों के बारे मे जानने की कोशिश करेंगे l
1. बढ़ती उम्र का प्रभाव
इंसान की जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती हैं उसके शरीर में बहुत से परिवर्तन हमे देखने को मिलते है उम्र बढ़ने पर हमारे शरीर में कभी कभी में मेलेनिन की मात्रा बहुत बढ़ जाती है जिससे चेहरे पर दाग दिखाई देते है l
2. सूरज की खतरनाक पराबैंगनी कारणों के कारण
दोस्तों हम ये चीज़ बहुत अच्छे से जानते है कि सूर्य की किरणें कितनी घातक होती है ये किरणें सूर्य से निकालती है और हमारी धरती पर पहुंचती है ये किरणें हमारी ओजोन परत को छय कर रहा है l जब हमारे ओजोन को एंटनी नुकसान पहुचा सकता है तो ये तो हमारी स्किन है जो बहुत ही सेंसेटिव होती है l
3. दवाइयों का रिएक्शन
दोस्तों कभी कभी हमे कोई बीमारी या कोई भी स्वास्थ्य से संबंधी बीमारी हो जाती है और हम दवाइयों का सेवन करते है l कभी कभी ऐसा हो जाता है कि आपके बॉडी को किसी चीज़ से एलर्जी हो और दवाइयों में वो चीज़ मिली हो तो इससे भी आपके चेहरे या शरीर पर रिएक्शन हो सकता है और आपके चेहरे पर दाग देखने को मिल सकते है l
4. अनेक प्रकार के cosmetic क्रीम का प्रयोग करना
अनेक प्रकार के सौंदर्य क्रीम का प्रयोग लोग अपनी सुंदरता को निखारने के लिए करते है लेकिन लोग भूल जाते है कि उन्हें ये चीजे नुकसान पहुचा सकती है दोस्तों हम ये भूल जाते है कि हमारे स्किन किस प्रकार की है कहीं जादा ऑइली या कहीं जादा डॉई तो नहीं है हम ये सोचते ही नहीं और कोई भी प्रोडक्ट कहीं से भी देख के ऑर्डर कर लेते है जो हमारे लिए सही नहीं रहती है l
Dark Spots दूर करने के घरेलु उपाय
दोस्तों अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे है तो परेसानी। मत होइए हर चीज़ का इलाज है और आपकी इस परेशानी का भी इलाज हमारे पास है l हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताने जा रहे है जिससे आप के दाग आसानी से साफ़ हो जाएंगे
1. आलू का रस
जी हाँ दोस्तों आलू का रस ये हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद है और आलू का रस जो हमारे चेहरे को ब्राइट करता है हमारे दाग को भी साफ़ करने मे काफी मददगार रहता है आप इसके रस को अपने चेहरे पर लगा कर रात भर के लिए छोर दे और सुबह धों ले कुछ ही दिनों मे आपके दाग पूरी तरीके से साफ़ हो जाएंगे l
2. प्याज और हनी
प्याज जो खाने में प्रयोग होता है ये ना सिर्फ खाने के लिए ब्लकि हमारे चेहरे के लिए भी लाभकारी है l प्याज का रस निकाल कर उसमे हनी की कुछ बूंद डाल कर लगाने से काफी लाभ मिलता है l
3. हल्दी और नींबु
हल्दी और नींबु का रस एक अच्छा मिक्सचर माना जाना है और दाग को साफ़ करने के लिए भी उपयोगी है l हल्दी को नींबु के रस के साथ मिला कर लगाए और 15 मिनट के लिए रख कर धों दे ऐसा आप हफ्ता में 3 बार लगाए आपकों रिजल्ट जरूर मिलेगा l
ये उपाय करने के साथ साथ आपको अपने चेहरे का ध्यान रखना चाहिए l
- धूप में निकलने से पहले अच्छे से खुद को ढक कर चले l
- Face में sunscream का उपयोग करे l
- Face में टोनर या गुलाब जल का प्रयोग करे l
दोस्तों आप सभी कोशिश करे घरेलु उपाय से खुद को ठीक करने की और दवाइयों के प्रयोग से बचे l
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं!